उत्तराखंडशिष्टाचार भेंट

नवगठित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन टिहरी की कार्यकारिणी ने आज जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की शिष्टाचार भेंट

जिले में पत्रकारिता और प्रशासन के बीच सहयोग और संवाद को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया

टिहरी, 3 दिसंबर : नवगठित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन टिहरी की कार्यकारिणी ने आज जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट कर जिले में पत्रकारिता और प्रशासन के बीच सहयोग और संवाद को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया।

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष बलवीर नेगी ने पत्रकारों के हितों और उनकी समस्याओं को उजागर करते हुए प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं, और उनकी भूमिका को सशक्त बनाना सभी के लिए लाभकारी होगा।

जिलाधिकारी ने पत्रकारों की इस पहल की सराहना की और जिले के विकास और जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकारों के सुझाव और फीडबैक कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं।

भेंट के दौरान जिले के विकास, कानून-व्यवस्था, और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आपसी समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया गया।

कार्यकारिणी ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखते हुए निष्पक्ष और सटीक खबरों के माध्यम से समाज की आवाज उठाने का कार्य जारी रहेगा।

यह मुलाकात जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच एक मजबूत और भरोसेमंद साझेदारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष बलवीर नेगी महामंत्री प्रदीप डबराल, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, सचिव ज्योति डोभाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ,महामंत्री गोविंद पुंडीर ,पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, देवेंद्र दुमोगा, अनुराग उनियाल, विक्रम बिष्ट, रोशन थपलियाल, विजय गुसाई, मुकेश रतूड़ी, विजयपाल सिंह राणा सहित कई पत्रकार उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!