ऋषिकेश, 07दिसंबर : वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत 11 पार्कों के सौंदर्यीकरण तथा सड़क निर्माण कार्य के लिए 17.63 लाख रुपए की धनराशि जारी की है।
मंत्री डॉ. अग्रवाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में पार्कों की स्थिति सुधारने के लिए वित्त मंत्री के रूप में धनराशि को निर्गत किया है। बताया कि पार्कों का सौंदर्य करण होने से बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों तथा अन्य लोगों के लिए सुबह-शाम वॉकिंग करना सुगम्य होगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम के अंतर्गत 11 पार्कों में पुष्पदार पौधे, लॉन ग्रास तथा छायादार पौधे लगाए जाएंगे जिसकी लागत 10 लाख 09 हजार रुपए आएगा। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 07 लाख 54 हजार रुपए से सड़क निर्माण कार्य भी किया जाएगा।