कोटद्वार, 07 दिसंबर : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज कोटद्वार नगर निगम स्थित सभागार में आयोजित ‘पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करते हुए आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि सफाई कर्मचारी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं और उनका योगदान हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी न केवल शहर की सफाई में योगदान देते हैं बल्कि वे हमारे पर्यावरण के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण को देखकर हमें उनके प्रति और भी अधिक सम्मान और स्नेह देना चाहिए। यह सम्मान समारोह उनके सम्मान में है, ताकि उनकी मेहनत और योगदान को सही तरीके से पहचाना जा सके।
इस अवसर नगर गो सेवा आयोग अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, आयुक्त वैभव गुप्ता, नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज भाटिया, सुखरो मण्डल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, कमल नेगी, मनीष भट्ट, कुलदीप रावत, रजत भट्ट, जीतेन्द्र नेगी, नीरू बाला खंतवाल, नन्द किशोर कुकरेती, मीना बैजवाल, मानेश्वरी बिष्ट कुसुम पटवाल, उमेद सिंह बिष्ट, संगीता सुन्द्रियाल, गोपाल जखमोला आदि उपस्थित थे।