टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विजय दिवस समारोह की बैठक सम्पन्न
नई टिहरी, 09दिसंबर : जिलाधिकार टिहरी की अध्यक्षता मे विजय दिवस समारोह से सम्बंधित बैठक मे विजय दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को युद्व स्मारक, नगर पालिका परिषद बौराड़ी में प्रातः 10 बजे आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया ।
16 दिसम्बर, 2024 को विजय दिवस को भव्य रूप से आयोजित करने हेतु जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को वीर सैनिकों, शहीदों के परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हेतु समय से निमंत्रण पत्र भेजने एवं बैण्ड बाजे की व्यवस्था करने , नगरपालिका के युद्धस्मारक पर साफ-सफाई, साज-सज्जा एवं साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था, उद्यान अधिकारी को फूल मालाओं एवं सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था, पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था, लोनिवि विभाग को शहीदों के परिजनों के सम्मान हेतु शॉल व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था, एएमए जिला पंचायत को सूक्ष्म जलपान व्यवस्था तथा शिक्षा विभाग को देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए । अपर जिलाधिकारी को शहीदों के परिजनों को कार्यक्रम में लाने-ले जाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था करने को कहा गया।