उत्तराखंडजनहित

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलतापूर्ण सम्पन्न

देहरादून /डोईवाला : माजरी ग्रान्ट डोईवाला में दिनांक 8 दिसम्बर 2024 रविवार के दिन दरबार बाबा मोहित (रजिo) के द्वारा एस बी मेडिकेयर एन्ड डाइग्नोस्टिक सेंटर के सौजन्य से दरबार बाबा मोहित के प्रांगण में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, सीबीसी जैसी जांचे निःशुल्क की गई व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका द्वारा महिलाओं को परामर्श दिया गया व जनरल फिजिशियन डॉ राहुल द्वारा परामर्श दिया गया बीएएमएस डॉ प्रशांत द्वारा भी जनता को परामर्श दिया गया व साथ ही, जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

आयोजकों ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर मे 110, ने मेडिकल चेकअप कराया ओर 56 लोगो ने ब्लड सेम्पल दिये ओर 53 महिलाओं ने अपनी मेडिकल जांच कराई।

इस अवसर पर दीपक त्यागी व सन्दीप कोहली डायरेक्टर एसबी मेडिकेयर एन्ड डाइग्नोस्टिक सेंटर ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका पहला मेडिकल केम्प है जिसकी शुरुआत दरबार बाबा मोहित (रजि o) के अध्यक्ष डॉ मोहित वर्मा के आशीर्वाद प्रेरणा से हो पाया है और वह भविष्य में भी इसी तरह से शिविर आयोजित करते रहेंगे।

स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का धन्यवाद किया और ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
माजरी ग्रान्ट के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह दरबार क्षेत्र के लिए निरन्तर सराहनीय कार्य कर रहा है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ समय पूर्व नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया था व रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया था,दरबार बाबा मोहित समय समय पर ऐसे आयोजनों को करते रहते हैं। जो कि अपने आप मे सराहनीय प्रयास है।
दरबार में आई जनता द्वारा बताया गया कि हम दरबार से वर्षो से जुड़े हैं और बाबा जी जनता की सेवा लगातार करते रहते हैं।
इस अवसर पर दरबार बाबा मोहित (रजि o) से जुड़े सदस्यों ने मेडिकल केम्प को सफल बनाने में अपना योगदान दिया इस अवसर पर चतर सिंह वर्मा ,आदित्य जौहर, कमल अरोड़ा , अजय कुमार , वीरेन्द्र , नागेन्द्र , रचित, अमीषा ,दीपशिखा, अंजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम केसमापन के बाद जनता के लिए भव्य लंगर की व्यवस्था की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!