उत्तराखंडविकास कार्य

केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया 18 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से 21 सड़कें तथा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास

ऋषिकेश, 13 दिसंबर : ऋषिकेश नगर निगम परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे केबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अवस्थापना विकास निधि योजना के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश के विभिन्न वार्डों में हॉट मिक्स से 21 सड़कों के सुधारीकरण कार्य तथा वार्ड संख्या 25 के गली नंबर 08 में सामुदायिक भवन के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि दोनों कार्य की अनुमानित लागत 18 करोड़ 72 लाख रूपये हैं।

नगर निगम परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने अब तक के कार्यकाल मे उनके द्वारा कराये गए विकास कार्यों की संछिप्त मे जानकारी देते हुए कहा कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत उनके शहरी विकास विभाग से 14.37 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों से सड़के, ओपन जिम व सौंदर्यीकरण किया गया। इसी तरह सीवर विभाग से 143 करोड़ की लागत से 65 किमी सीवर लाइन बिछाई गई है। जल निगम से 67.28 करोड़ से 112 किम पाईपलाइन, 05 पानी की टंकी और 10 ट्यूबवैल का निर्माण किया गया। डा. अग्रवाल ने बताया कि उनके विभाग एमडीडीए द्वारा दो करोड़ से तिलक मार्ग से कोयल घाटी तक डिवाईडर तथा स्ट्रीट लाईटें, 48 लाख से 16 पार्कों का जीर्णोद्धार तथा 60 लाख रूपये से सड़के बनाई गई है । उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग से 8.92 करोड़ से 2022 से वर्तमान तक 41 किमी की विभिन्न सड़कें बनाई गई है। इसी तरह पॉवर कॉरपोरेशन से 30 करोड़ रूपये से 05 ट्रांसफार्मर बदले गए, 60 कि.मी. 11 केवी की लाईन कवर्ड की गई। 65 कि.मी. एलटी लाईन की बंचिंग केबिल बिछाई गई। 435 जीर्णशीर्ण विद्युत पोल बदले गए।इसी कड़ी मे सिंचाई विभाग से 05 करोड़ रूपये से बैराज, विस्थापित मीराबेन घाट, शारदापीठ घाट में बाढ़ सुरक्षा कार्य व तटबंध कार्य किये गए। केबिनेट मंत्री ने बताया कि उनके अथक प्रसासों से वन निगम के द्वारा 1.10 करोड़ रूपये की लागत से संजय झील का सौंदर्यीकरण किया गया है । इसी तरह वर्ष 2022 – 23 में विभिन्न मदों के जरिए नगर निगम क्षेत्र में 1437.80 लाख रूपये की लागत से विभिन्न तरह के 151 कार्य कराये गए हैं ।

21 सुधारीकरण एवं निर्माणाधीन मर्गों का कार्य होना है जिसमे बापूग्राम मुख्य मार्ग से हरिद्वार रोड़ बीस बीघा तक हॉट मिक्स सड़क, बीस बीघा गली नंबर 03 और 04 मे हॉट मिक्स सड़क, अमित ग्राम से जंगलात रोड और अन्य लिंक रोड़, मीरा नगर मुख्य मार्ग, मंशा देवी में विभिन्न भीतरी सड़कें, वीरभद्र रोड, नेहरूग्राम, उग्रसेन नगर, मिश्रा फार्म में शास्त्री नगर और गली नंबर 06 सोमेश्वर नगर, शिवाजी नगर पुलिया से एम्स बाउंड्री तक, आवास विकास कॉलोनी में वीरभद्र रोड, नेहरू ग्राम विस्थापित कॉलोनी, अमितग्राम में विभिन्न अंदरूनी सड़कें, मंशा देवी पुलिया से मंशा देवी मंदिर और धीमान फर्नीचर से मंशा देवी तक, बापूग्राम रोड शिवाजी नगर, जयराम मार्ग, साईं विहार एवं चुंगी मार्ग, गोल मार्केट, आईएसबीटी एव घाट रोड, अद्वैतानंद मार्ग, गोविंदनगर, दुर्गा मंदिर, चंद्रेश्वर मार्ग, आदर्श नगर, मनीराम मार्ग, भैरव मंदिर, हीरालाल मार्ग, वाल्मीकी नगर, डीजीबीआर, मॉर्डन स्कूल, सदानंद मार्ग आदि हैं।

केबिनेट मंत्री ने बताया कि पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए अति शीघ्र नगर निगम परिसर पर बहु मंजिला पार्किंग का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य उनके विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा जिसमें छोटे-बड़े सभी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था होगी, इसके अतिरिक्त कई सरकारी कार्यालय भी खोले जाएंगे।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अमन कुमार, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रविंद्र राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, माधवी गुप्ता, निर्मला उनियाल, सफाई आयोग के सदस्य राकेश पारछा, दिनेश सती, पूर्व पालिकाध्यक्ष शंभू पासवान, बृजेश शर्मा, इंद्र कुमार गोदवानी , सरोज डिमरी, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, वीरेंद्र मोंगा, विकास तेवतिया, राजेश दिवाकर, रीना शर्मा, प्रदीप कोहली, तनु तेवतिया, विजेंद्र मोंगा, राजेन्द्र बिष्ट, अशोक पासवान, लक्ष्मी रावत, चंदू यादव, अनिता प्रधान, पुनीता भंडारी, सुभाष वाल्मीकी, राम कृपाल गौतम, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!