उत्तराखंडस्पोर्ट्स

टिहरी झील में आयोजित 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 एवं टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का समापन

मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विजेता खिलाड़ियों और प्रतियोगितायों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी

नई टिहरी, 14 दिसंबर : टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड द्वारा सन् 2022 मे टिहरी झील मे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप की शुरुआत किया गया था। इसी कड़ी मे शुरू हुआ टिहरी जिले के टिहरी झील में आयोजित 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 एवं टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुक्रवार को समापन हो गया। इस चैंपियनशिप के समापन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्य मंत्री ने सभी विजेता खिलाड़ियों और प्रतियोगितायों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देने के साथ ही, तीसरे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के सफल आयोजन के लिए टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड की जमकर सराहना की।

मुख्य मंत्री धामी ने यहां पर कैनोइंग और क्याकिंग के मुकाबलों का आनंद भी लिया। मुख्य मंत्री ने कहा कि किसी भी चीज को शुरू करना और उसे जारी रखना दो अलग -अलग चीजें हैं। टी.एच.डी.सी. ने न सिर्फ वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की, बल्कि साल दर साल इसका बेहतर आयोजन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खेल और खिलाड़ियों को लाभ मिलता है, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी योगदान मिलता है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में टी.एच.डी.सी. की इस झील में रोज कोई न कोई ऐसा आयोजन होता रहे।

उन्होंने कहा कि टिहरी झील सिर्फ बिजली उत्पादन तक ही सीमित नहीं है। टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। वाटर स्पोर्ट्स जैसे आयोजनों से टिहरी झील देश और दुनिया में एक नई पहचान बनाने मे सहायक होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!