उत्तराखंडहोली मिलन

पार्षद संध्या बिष्ट गोयल व समाजसेवी एकांत गोयल ने होली के पूर्व अवसर पर गंगानगर क्षेत्र में होली महोत्सव का आयोजन

महापौर शंभू पासवान ने सभी गंगानगर वासियों को होली की बधाई देते हुए गंगानगर क्षेत्र में बरसात के पानी से निजात दिलाने के लिए शीघ्र करवाई का दिया आश्वासन

ऋषिकेश, 10 मार्च : नवनिर्वाचित पार्षद संध्या बिष्ट गोयल व समाजसेवी एकांत गोयल ने होली के पूर्व अवसर पर गंगानगर क्षेत्र में होली महोत्सव का आयोजन कर गंगानगर वासियों को अपनी जीत की खुशी मे रात्रि भोज की पार्टी दी ।

इस अवसर पर महापौर शंभू पासवान ने सभी गंगानगर वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि गंगानगर क्षेत्र में बरसात के पानी से निजात दिलाने के लिए शीघ्र करवाई करेंगे ।

होली मिलन कार्यक्रम में कुलदीप पंवार ग्रुप ने राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की । जिसमें लोगों ने झांकियों का आनंद लिया और खूब नाचे । इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद संध्या बिष्ट गोयल ने उपस्थित गंगानगरवासियो को होली की बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । पार्षद संध्या बिष्ट गोयल व एकांत गोयल ने महापौर शंभू पासवान व डॉ. दीपक गोयल का शॉल उड़ाकर सम्मानित किया ।

इ स अवसर पर डॉ. दीपक गोयल, दिनेश कोठारी, के. के. सचदेवा, पार्षद आशु डंग, प्रिंस मनचंदा, विशाल कक्कड़, अतुल गुप्ता, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, योगेश ब्रेजा, गीता सचदेवा, अरुणा वशिष्ठ, सुष्मिता दीक्षित, रचना चावला, ललित मिश्रा, प्रतीक कालिया, कृष्ण कुमार गर्ग, अमित जैन, अतुल पुंज, केशव असूजा, कमल शर्मा, नीरज वशिष्ठ, सुधीर कालरा सहित हजारों गंगानगर के लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रमोद चौधरी ने किया ।

Related Articles

Back to top button