
ऋषिकेश, 25 जनवरी : नगर निकाय चुनाव में नगर निगम ऋषिकेश के मेयर पद पर भा.ज.पा. के अधिकृत प्रत्याशी शंभू पासवान ने शानदार जीत हासिल की है। शंभू पासवान ने अपने निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर को कांटे की टक्कर देते हुए ऋषिकेश के मेयर पद पर अपना परपंच लहराया है।
शंभू पासवान की इस ऐतिहासिक जीत पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा. महिला मोर्चा की कविता शाह पूर्व छात्र संघ सचिव अजय गुप्ता सहित भा.ज.पा. के समस्त कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। शंभु पासवान ने अपनी जीत के लिए नगर निगम ऋषिकेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सच्चाई की जीत है, आम जनता की जीत है मैं कभी ऋषिकेश की जनता को निराश नही होने दूंगा।