
ऋषिकेश, 25 जनवरी : नगर निकाय चुनाव मे ऋषिकेश नगर निगम से 22 वर्षीय मुस्कान ने निर्दलीय पार्षद पद का चुनाव लड़ कर जीत हासिल की। मुस्कान 31 नंबर वार्ड बापूग्राम से पार्षद पद का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी और 28 वोटो से जीत हासिल की। मुस्कान अभी एम.ए. फाइनल की पढ़ाई कर रही है। मुस्कान का कहना है कि अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया, उनके परिवार और उसके युवा सथियों ने चुनाव लड़ने के लिए उनको प्रोत्साहित किया, जिसके बलबूते वह इस चुनाव मैदान में उतरी और जनता से अपने किए गए वादों पर खरा उतरने का वादा कर जीत हासिल की ।