उत्तराखंडऋषिकेशदुर्घटनापुलिस बुलेटिन

ऋषिकेश: ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

 

ऋषिकेश – बुधवार सुबह खंडगांव फ्लाईओवर, सोमेश्वर नगर के सामने रेल पटरी पर हुई दुर्घटना में एक अज्ञात महिला की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त की सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया गया कि महिला की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है और उसने गुलाबी रंग का सूट–सलवार पहन रखा था। महिला के शरीर पर गंभीर चोटें थीं तथा उसका बायां पैर घुटने से ऊपर से फ्रैक्चर हो चुका था।

ट्रेन चालक संजय वर्मन ने भीमभद्र रेलवे स्टेशन मास्टर को बताया कि महिला अचानक इंजन के सामने आ गई थी, जिससे उसे साइड से टक्कर लगी। घटना के बाद महिला को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल, ऋषिकेश ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि कोई महिला की पहचान कर सके तो कोतवाली ऋषिकेश को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button