आंखों की सुरक्षा पर एम्स ऋषिकेश में होगा पब्लिक लेक्चर
रविवार 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से, सुरक्षा चश्मों का होगा वितरण

ऋषिकेश, 21 अगस्त – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आंखों की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर आगामी रविवार 24 अगस्त को पब्लिक लेक्चर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थलों पर आंखों को होने वाली चोटों और उनके बचाव के उपायों पर जनमानस को जागरूक करना है।
नेत्र रोग विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यान में एम्स ऋषिकेश के साथ-साथ आसपास के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के नेत्र विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। आयोजन अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि यह व्याख्यान संस्थान के ए ब्लॉक की तीसरी मंजिल स्थित मिनी सभागार में होगा, जिसकी शुरुआत रविवार सुबह 10 बजे से होगी।
नेत्र विशेषज्ञों के मुताबिक फैक्टरियों, केमिकल और रसायन पदार्थों के इस्तेमाल, वेल्डिंग, फर्नीचर व रंग-रोगन जैसे कार्यों के दौरान अक्सर आंखों में चोट लगने का खतरा बना रहता है। कई मामलों में यह चोट गंभीर रूप ले लेती है। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ इन परिस्थितियों में आंखों की देखभाल और सुरक्षा उपायों की जानकारी देंगे।
इस मौके पर जरूरतमंदों को सुरक्षा चश्मे भी निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। आयोजन में आम नागरिकों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विभिन्न क्लबों के सदस्य और मीडिया प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
👉 विशेषकर वे लोग, जिनका कार्यस्थल आंखों के लिए जोखिमपूर्ण है, इस पब्लिक लेक्चर से लाभान्वित हो सकेंगे।