उत्तराखंडपुलिस बुलेटिनपौड़ी

किरायेदार सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों पर मुकदमा, 10-10 हजार का जुर्माना

पौड़ी/लक्ष्मण झूला (ऋषिकेश) : सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे किरायेदार एवं बाहरी मजदूर सत्यापन अभियान में लापरवाही बरतना मकान मालिकों को भारी पड़ गया। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में तीन मकान मालिकों पर सत्यापन न कराने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में चार डेडीकेटेड टीमों का गठन कर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चीला और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पुलिस टीम ने छापेमारी कर कई बाहरी मजदूरों और किरायेदारों की जांच की।

इस दौरान हिल बाईपास स्थित मकान मालिक वीरेंद्र सिंह के यहां कश्मीरी मजदूर कार्यरत पाए गए, जिनका सत्यापन नहीं कराया गया था। वहीं, कुनाऊ गांव में मोहन सिंह रावत और आजाद अली के यहां भी किरायेदारों का सत्यापन न कराने की बात सामने आई। तीनों मकान मालिकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट की धारा 83 (52/3) के तहत मुकदमा दर्ज कर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए चालान न्यायालय भेजा गया।
साथ ही पुलिस द्वारा कश्मीरी मजदूर युवकों का उनके मूल स्थान चासना, जिला रियासी (जम्मू-कश्मीर) से आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी मजदूरों और किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य है। इससे असामाजिक और आपराधिक तत्वों की पहचान समय रहते कर उन पर कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि जो मकान मालिक और ठेकेदार अभी तक सत्यापन नहीं करा पाए हैं, वे शीघ्र ही थाना लक्ष्मणझूला स्थित सत्यापन सेल में प्रक्रिया पूरी करें। अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की सत्यापन टीम में चौकी प्रभारी चीला उप निरीक्षक राजेश असवाल, अपर उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, विनोद चमोली, हेड कॉन्स्टेबल नरेश पंवार, चंद्रशेखर, निर्मल और देवेंद्र शामिल रहे। थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button