उत्तराखंडदुर्घटनामुनि की रेती

हैंवल नदी में हादसा : एक बुजुर्ग बहा, SDRF व पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

शिवपुरी/टिहरी( ऋषिकेश), 25 अगस्त– शिवपुरी पुलिस चौकी, थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत हैंवल नदी में रविवार को नदी पार करते समय दो व्यक्तियों के बहने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर SDRF ढालवाला टीम, पुलिस व आपदा राहत दल घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

LNT कर्मचारी ने बचाया एक युवक-

जानकारी के अनुसार, नदी पार करते समय ग्राम मठियाली काटल निवासी जबर सिंह (उम्र 29 वर्ष) तेज बहाव में बह गए। गनीमत रही कि पास में मौजूद LNT कंपनी के एक कर्मचारी ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए जबर सिंह को बहाव से बचा लिया।

65 वर्षीय बुजुर्ग लापता-

वहीं, इसी दौरान ग्राम तीमली निवासी 65 वर्षीय भागचंद सिंह भंडारी नदी की तेज धारा में बह गए। SDRF, पुलिस और स्थानीय आपदा राहत दल ने तुरंत ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और गंगा नदी तक तलाश अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

लगातार जारी है तलाशी-

एसडीआरएफ अधिकारियों के अनुसार, नदी में बह गए बुजुर्ग की तलाश जारी है और टीम लगातार गंगा तट तक सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय ग्रामीण भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

👉 घटना ने एक बार फिर बरसाती नदियों के खतरनाक बहाव को लेकर चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जोखिम उठाकर नदियों को पार करने से बचें।

Related Articles

Back to top button