ऋषिकेश पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए महिला तस्कर गिरफ्तार

ऋषिकेश, 26 अगस्त– देहरादून जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देश पर जनपदभर में थाना प्रभारियों को अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। आदेशों के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।
पोस्ट ऑफिस पार्किंग आईडीपीएल से गिरफ्तारी
25 अगस्त को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पोस्ट ऑफिस पार्किंग, आईडीपीएल ऋषिकेश क्षेत्र से रीति उर्फ आरोही पत्नी जोन सिंह नाथ (निवासी गली नंबर-17, काले की ढाल, ऋषिकेश, उम्र 25 वर्ष) को 06.59 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार महिला के खिलाफ थाना ऋषिकेश में मु.अ.सं. 420/2025, धारा 8/21 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
न्यायालय में पेशी
अभियुक्ता को 26 अगस्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस टीम
उ0नि0 विनय शर्मा
उ0नि0 योगेश चन्द्र खुमरियाल
हे0का0 342 अमित राणा
म0हे0का0 379 कविता चतुर्वेदी
का0 441 रमेश मैठाणी
का0 496 यशपाल सिंह
आपराधिक इतिहास की पड़ताल
गिरफ्तार महिला के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।