अहिंसा दिवस पर श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज में एनएसएस इकाई का एकदिवसीय शिविर आयोजित

मुनि की रेती/टिहरी गढ़वाल,(दिलीप शर्मा) : अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा वस के अवसर पर श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज, मुनि की रेती में एनएसएस इकाई की ओर से एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं शिक्षाविद विनय रावत ने ध्वजारोहण कर की। इसके बाद महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य अतिथि विनय रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए गांधी जी के सत्य, अहिंसा और प्रेम के संदेश तथा शास्त्री जी की सादगी और साहसपूर्ण जीवन शैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर शिक्षाविद एवं राज्य आंदोलनकारी नरेंद्र मैठानी ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों – राजेश नेगी, राजेश लखेड़ा, सूर्या प्रकाश, सत्येंद्र चौहान, रविन्द्र रावत, गिरीश भद्री और अशोक केशिव – को नमन करते हुए राज्य आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों से स्वयंसेवियों को अवगत कराया।
एनएसएस स्वयंसेवियों ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गढ़वाली और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम का माहौल भावुक कर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विद्यालय परिसर और आसपास सफाई अभियान भी चलाया गया।
इसके उपरांत नगर पालिका मुनि की रेती द्वारा गंगा रिज़ॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने रंगोली और कला प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ आलोक मैठानी, कुलदीप रावत, सुशील कुकरेती, दीपा सिंह, धीरेंद्र असवाल, कुलबीर बुटोला सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी चंद्र मोहन सिंह रौथान ने किया।