उत्तराखंडऋषिकेशखोया पाया

त्रिवेणी घाट से गुम हुई 5 वर्षीय मासूम, ऋषिकेश पुलिस ने 30 मिनट में सकुशल परिजनों को सौंपा

ऋषिकेश, 1 अक्टूबर : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने आज मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही का परिचय देते हुए मात्र आधे घंटे में लापता हुई 5 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के हवाले किया। घटना के बाद त्रिवेणी घाट क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से परिजनों की आंखों के आंसू खुशी में बदल गए।

घटना करीब 8 बजे की है, जब त्रिवेणी घाट निवासी सन्नी गुप्ता की छोटी बेटी अनन्या गुप्ता खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। घबराए हुए पिता ने तत्काल चौकी पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट उप निरीक्षक बिनेश कुमार के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आसपास के घाटों और आस्था पथ क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद पुलिस ने मासूम को नाव घाट आस्था पथ (त्रिवेणी घाट) से सकुशल ढूंढ निकाला।

जैसे ही बच्ची अपने परिजनों को सौंपी गई, परिवार के चेहरे पर खुशी और राहत के भाव साफ झलकने लगे। परिजनों ने कोतवाली ऋषिकेश पुलिस की त्वरित कार्यवाही और संवेदनशीलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पुलिस टीम

1. उप निरीक्षक बिनेश कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट

2. कांस्टेबल विनीत कुमार (सी.टी. 161)

3. कांस्टेबल भुवन चंद (सी.टी. 696)

4. कांस्टेबल सोहन सिंह (सी.टी. 1368)

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता ने यह साबित कर दिया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हमेशा समाज के साथ खड़ी है।

Related Articles

Back to top button