एम्स ऋषिकेश में हिंदी पखवाड़े का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

ऋषिकेश, 1 अक्टूबर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वरचित काव्य पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रभारी कार्यकारी निदेशक व डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने प्रतियोगिताओं में अव्वल आए प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने दैनिक कार्यों में हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी हमें जोड़ने वाली सर्वमान्य भाषा है।
समापन अवसर पर हिंदी निबंध, वाद-विवाद, टंकण, हस्ताक्षर और काव्य पाठ जैसी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों के साथ-साथ हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रभारी अधिकारी (राजभाषा) डॉ. मुकेश पाल ने हिंदी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो. रश्मि मल्होत्रा, प्रो. स्मृति अरोड़ा, डॉ. आशीष जैन, डॉ. नरेश मोहन, पंकज कुमार शर्मा, डॉ. रवि कुमार, संदीप कुमार सिंह, प्रदीप चंद्र पांडेय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।