अतिक्रमणउत्तरकाशीऋषिकेश

ऋषिकेश में अतिक्रमण पर पुलिस-नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई, पाँच गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में कई दुकानों के बाहर सड़क तक किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया

ऋषिकेश, 01 अक्टूबर : यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए ऋषिकेश पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एम्स अस्पताल से हाई कोर्ट गेस्ट हाउस तक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैलाए गए सामान, ठेलों और अनावश्यक रूप से खड़े किए गए वाहनों को हटाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में कई दुकानों के बाहर सड़क तक किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। वहीं, नारियल पानी, गन्ने का जूस बेचने वाले और ठेली लगाने वालों को भी हटाया गया। पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान कई व्यक्तियों ने विरोध किया और नगर निगम टीम से उलझते हुए मारने-मरने तक की स्थिति उत्पन्न कर दी।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानने पर पाँच व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि यदि समय पर गिरफ्तारी नहीं की जाती तो क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका थी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—

  • श्रीमती पूजा (35), पत्नी विजय, निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश
  • श्रीमती पिंकी (32), पत्नी नरेश, निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश
  • श्रीमती रीता (45), पत्नी राजेंद्र, निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश
  • श्रीमती अंजना (28), पत्नी जबर सिंह, निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश
  • राजेंद्र (50), पुत्र स्व. मूलचन्द्र, निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश

गिरफ्तार व्यक्तियों को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button