उत्तराखंडएम्स ऋषिकेश

एम्स ऋषिकेश में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, 431 यूनिट रक्त एकत्रित

ऋषिकेश : राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एम्स ऋषिकेश में रक्तदान महोत्सव का समापन हुआ। 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चले पखवाड़े के दौरान संस्थान ने आठ रक्तदान शिविर आयोजित कर 431 यूनिट रक्त संग्रहित किया।

इस अवसर पर 150वीं बार रक्तदान करने वाले नगर निगम पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और शतकवीर रक्तदाता सुशील छाबड़ा को सम्मानित किया गया। रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह ने कहा कि जीवन बचाने में रक्त का कोई विकल्प नहीं है।

कार्यक्रम में सामूहिक शपथ भी दिलाई गई, जिसमें स्टाफ और विद्यार्थियों ने स्वैच्छिक रक्तदान अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। विभागाध्यक्ष प्रो. गीता नेगी ने शत-प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान को विभाग का लक्ष्य बताया।

हर वर्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के जनक डॉ. जे. जी. जॉली की जयंती पर यह दिवस मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button