
ऋषिकेश, 1 अक्टूब : दशहरा पर्व पर शहर में भीड़भाड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने विशेष यातायात प्लान जारी किया है। 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से यह व्यवस्था लागू होगी। इस दौरान बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी तथा कई मार्गों पर डायवर्जन किया जाएगा।
बड़े वाहन नहीं आएंगे शहर में
श्यामपुर से ऋषिकेश की ओर आने वाले बड़े वाहनों को बाईपास होते हुए नटराज चौक की ओर भेजा जाएगा।
दबाव की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग
- त्रिवेणी घाट पर दबाव बढ़ने पर पुरानी चुंगी से आने वाले वाहन अंबेडकर चौक → गौरा देवी चौक → नटराज चौक की ओर भेजे जाएंगे।
- वहीं, चंद्रभागा तिराहे से आने वाले वाहन बस अड्डे → नटराज चौक → बाईपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
इन मार्गों पर प्रवेश रहेगा बंद
दोपहर 2 बजे से त्रिवेणी घाट क्षेत्र में दुपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बंद किए जाने वाले मार्ग इस प्रकार हैं—
- घाट चौराहा
- घाट रोड़
- जयराम आश्रम मोड़
- लाजपत रोड़
- मुखर्जी मार्ग
- क्षेत्र रोड़
- गोल मार्केट रोड़
पार्किंग की व्यवस्था
जयराम आश्रम मोड़ पर टैक्सी/विक्रम स्टैंड को खाली कर अस्थायी पार्किंग बनाई जाएगी।
पंजाब एंड सिंध क्षेत्र धर्मशाला में भी पार्किंग की व्यवस्था होगी।
पुलिस की अपील
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि दशहरा पर्व पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और यथासंभव दुपहिया वाहनों का ही प्रयोग करें।