उत्तराखंडऋषिकेशदुर्घटना

भयंकर सड़क हादसे में दो चालकों की मौत, एक गंभीर घायल

ऋषिकेश, 30 जुलाई 2025 – रात्रि लग-भग दो बजे हुए भीषण सड़क हादसे की कोतवाली ऋषिकेश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के आरटीओ कार्यालय के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तड़के करीब 1:48 बजे नटराज चौक और हरिद्वार मार्ग के बीच एक ड्रिलिंग ट्रक और ट्रॉला आपस में आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉले में आग लग गई और घटनास्थल पर ही एक चालक की जलकर मौत हो गई।

सूचना मिलने पर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ट्रॉला (रजिस्ट्रेशन नंबर HR 58C 9297) में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। इस ट्रॉले में सवार चालक मोहसिन (38 वर्ष), निवासी गुरना डी, शामली (उत्तर प्रदेश) की जली हुई लाश बरामद हुई।
वहीं, ड्रिलिंग ट्रक (UK 14 L 7826) में सवार चालक विकास (32 वर्ष) निवासी सरदा, थाना बहारी, जिला सिदरी (मध्य प्रदेश) बुरी तरह ट्रक के केबिन में फंसा हुआ था। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने वाहन की बॉडी काटकर उसे बाहर निकाला और एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर दिया।

हादसे में घायल ट्रक परिचालक सतीश (28 वर्ष), निवासी सरदा, जिला सिदरी (म.प्र.) को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल पुलिस वाहन से अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना दोनों वाहनों के मालिकों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button