
ऋषिकेश, 30 जुलाई 2025 – नगर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में नगर निगम ऋषिकेश लगातार सक्रियता दिखा रहा है। इसी कड़ी में आज मेयर शंभू नपासवान ने परशुराम चौक (पुरानी चुंगी क्षेत्र) में चल रहे सड़क, नाले और सीवर लाइन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए, साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
मेयर के साथ इस निरीक्षण में नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी चन्द्रकांत भट्ट, तथा निर्माण विभाग के अधिकारी दिनेश प्रसाद उनियाल भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर चल रहे कार्य की प्रगति की जानकारी दी और स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनी।
मेयर शंभू नपासवान ने कहा कि नगर निगम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “परशुराम चौक क्षेत्र में लंबे समय से जलनिकासी व सड़क की समस्या बनी हु%