उत्तराखंडमुनि की रेती
सिंगल यूज़ प्लास्टिक और गंदगी पर पालिका की सख्ती, 10 चालान कर वसूले ₹2900

मुनिकीरेती / टिहरी ( ऋषिकेश ) : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने शनिवार को सिंगल यूज़ प्लास्टिक और गंदगी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया। सफाई निरीक्षक कमल चौहान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने ढालवाला और 14 बीघा क्षेत्र में निरीक्षण किया।
अभियान के दौरान तीन स्थानों पर गंदगी पाए जाने तथा सात दुकानों पर पॉलिथीन का प्रयोग किए जाने पर कुल 10 चालान किए गए। इस दौरान पालिका द्वारा ₹2900 का राजस्व वसूला गया।
सफाई निरीक्षक कमल चौहान ने बताया कि नगर क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध पालिका की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग की अपील की।