उत्तराखंडमुनि की रेतीसम्मानित

नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने गांधी-शास्त्री जयंती पर सफाई मित्रों को किया सम्मानित

मुनिकीरेती/ढालवाला, (दिलीप शर्मा) : स्वच्छता ही सेवा–2025 स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सफाई मित्र सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सफाई कर्मियों व सहयोगियों को सम्मानित किया।

गुरुवार को योगा पार्क मुनिकीरेती में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, पूर्व अध्यक्ष महंत मनोज प्रपन्नाचार्य व सभासदों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने क्षेत्रवासियों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की और कहा कि मुनिकीरेती-ढालवाला को स्वच्छता में नंबर एक बनाने हेतु हर नागरिक को आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि वार्ड स्तर पर स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

 

पूर्व अध्यक्ष महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने कहा कि योग और अध्यात्म ने मुनिकीरेती क्षेत्र को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है, अब इसे स्वच्छता में भी आदर्श बनाना होगा। अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों पर प्रकाश डाला।

 

इसके उपरांत स्वच्छता ही सेवा–2025 स्वच्छोत्सव में उत्कृष्ट सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में एडवोकेट रमा बल्लभ भट्ट, पेंशनर्स संगठन अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक हृदयराम सेमवाल, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक राजू, मायाराम, महिपाल, बाबू सिंह, मनोज सहित पर्यावरण मित्र, पूर्णानंद इंटर कॉलेज व मॉडल प्राइमरी स्कूल ढालवाला के छात्र-छात्राएं शामिल रहे साथ ही अपने लेखनी के माध्यम से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचने का कार्य करने वाले पत्रकारों को भी जिसमें धनीराम बिंजोला, सुदीप पांचभैया, दिलीप चंद शर्मा, संजय बडोला को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सभासद विनोद सकलानी, सचिन रस्तोगी, बृजेश गिरी, अजय रमोला, सचिदानंद पैन्यूली, पूर्व सभासद मुनेश, रामकृष्ण पोखरियाल, शिक्षिका पुनीता झल्डियाल, अनुपमा बडोला, विवेक भंडारी, संजय सिंह, अनुज, आकाश कैंतूरा व अमित नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button