उत्तराखंडटिहरी गढ़वालदुर्घटना

चम्बा के पास भीषण हादसा: बस पलटी, दो की मौत, 12 से अधिक घायल

 

टिहरी गढ़वाल/चम्बा 10 सितम्बर – राष्ट्रीय राजमार्ग-खाड़ी पर चम्बा के पास नगणी के समीप सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा की बस अचानक अनियंत्रित होकर आम सेरा के पास सड़क पर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 से 13 यात्री घायल हो गए। बस में उस समय लगभग 18 से 20 सवारियां सवार थीं।

मौके पर मची अफरा-तफरी

दुर्घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलते ही SDRF की टीम,पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर मौजूद रही, वहीं अतिरिक्त एम्बुलेंस भी मौके के लिए भेजी गईं।

 

मृतक और घायलों का विवरण

  • मृतक: 2 (मौके पर ही मौत)
  • घायल: 12 से 13 (गंभीर व सामान्य रूप से घायल)
  • सवारी: 18-20

घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद खाड़ी और नरेंद्रनगर अस्पताल में रेफर किया गया है। चिकित्सकों की देखरेख में सभी का उपचार जारी है।

SDRF एवं प्रशासन की तत्परता

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। पुलिस ने बस को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि यातायात सामान्य हो सके। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

नोट: फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button