
देहरादून / ऋषिकेश – पंचम देहरादून जिला स्तरीय योग आसन खेल प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन 6 और 7 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, खदरी खड़क माफ श्यामपुर,देहरादून में हुआ। इस प्रतियोगिता में जिलेभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने योग कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ. सुरेंद्र प्रसाद रयाल रहे।
खिलाड़ियों का स्वर्ण प्रदर्शन
- कार्तिक अस्वाल ने फॉरवर्ड बेंड केटेगरी श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।
- कृष्णा ने बैक बेंड केटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड हासिल किया।
- प्रद्युम्न ने आर्टिस्टिक सोलो जूनियर ग्रुप में उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर सभी को प्रभावित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
- विधि असवाल ने सीनियर बी (35–45 आयु वर्ग) में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
राज्य स्तर पर चयनित
इन सभी खिलाड़ियों का चयन अब राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और अनुशासित जीवनशैली का परिणाम है।
कोच पवन रतूड़ी का योगदान
प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों की सफलता का श्रेय उनके कोच पवन रतूड़ी को भी जाता है, जिन्होंने निरंतर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देकर खिलाड़ियों को मजबूत आधार प्रदान किया।
विशेष सहयोग
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम मे राजकीय इंटर कालेज खदरी खड़क माफ श्यामपुर के प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग रहा जिसके लिए कार्यक्रम के कोरडीनेटर डा. सुरेंद्र प्रसाद रयाल, कोच पवन रतूड़ी, दर्शक गण एवं सभी खिलाड़ियों ने उनका आभार जताते हुए उनको धन्यवाद दिया।
स्थानीय गौरव
यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। अब सबकी निगाहें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर हैं, जहाँ ये युवा योग साधक जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।