उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड चौप्टर-2025 कॉन्क्लेव : मुख्यमंत्री धामी ने साझा की विकास यात्रा

देहरादून, फेयरफील्ड बाय मेरियट – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित उत्तराखंड चौप्टर-2025 कॉन्क्लेव में शिरकत कर राज्य की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार साझा किए।

विकास और निवेश

  • धामी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 1 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं।
  • ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ और हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड से स्थानीय अर्थव्यवस्था व पर्यटन को मजबूती मिली है।

सांस्कृतिक संरक्षण और कानून व्यवस्था

  • राज्य में धर्मांतरण विरोधी व दंगा विरोधी कानून लागू किए गए।
  • ऑपरेशन कालनेमी और लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर 9 हजार एकड़ भूमि मुक्त कराई गई।
  • 250 अवैध मदरसों को सील किया गया, 500 से अधिक अवैध ढांचे हटाए गए।
  • नया कानून लागू कर मदरसा बोर्ड समाप्त करने और 1 जुलाई 2026 से गैर-सरकारी सेलेबस वाले मदरसों को बंद करने का निर्णय।
  • देश में पहली बार समान नागरिक संहिता लागू करने का गौरव उत्तराखंड को प्राप्त।

स्वदेशी अपनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” मंत्र को आत्मसात करने की अपील की और कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से किसान, कारीगर और उद्यमी सशक्त होंगे तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को बल मिलेगा।

इस अवसर पर फ़िल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित फिल्म, मीडिया और विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियां उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button