भाजपा जनप्रतिनिधियों ने मंत्री सुबोध उनियाल से की शिष्टाचार भेंट
दोगी पट्टी क्षेत्र के प्रधानगण व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर किया संवाद

देहरादून।भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र नगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री रमेश पुंडीर की अध्यक्षता और गजेंद्र राणा के नेतृत्व में दोगी पट्टी क्षेत्र के सभी प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल के देहरादून स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान माननीय मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कई जनहित के मुद्दों का तत्काल निराकरण किया। उन्होंने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सरकार ग्रामीण अंचल के विकास और जनता की बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को मिली शुभकामनाएँ
इस अवसर पर नव नियुक्त ब्लॉक प्रमुख श्रीमती दीक्षा राणा (धर्मपत्नी श्री सिदार्थ राणा), जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रधान शिवपुरी प्रभु बिजलवाण, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल चौहान, प्रधान घिगुड़ जगमोहन, प्रधान बैराई गांव भजराम, प्रधान भैरगिड़, प्रधान पैजेई गांव रेशमा रावत, प्रधान बड़ीर विशाल राणा, प्रधान मुंडाला, प्रधान लोयल, प्रधान पूर्वांला, बूथ अध्यक्ष लोयल जगवीर राणा, प्रधान नायी करण जेठूड़ी, क्षेत्र पंचायत नाई नितिन जेठूड़ी, मेहेर चौहान, नवीन रयाल समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह पुंडीर ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि सभी प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र और गांवों में सर्वांगीण विकास की नई इबारत लिखेंगे।