उत्तराखंडऋषिकेशपुलिस बुलेटिन

ऋषिकेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शराब तस्करी में तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

देहरादून/ऋषिकेश, 20 अगस्त –अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपदभर में थाना प्रभारियों को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन कर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। लगातार दबिश के दौरान पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—

लाल बहादुर साहनी, निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, उम्र 60 वर्ष

मोहित मेहरा, निवासी गली नं. 08 शहीद गुरुंग द्वारा, गुमानीवाला ऋषिकेश, उम्र 33 वर्ष

निशांत, मूल निवासी कादरपुर थाना रायपुर, बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी अपर गंगा नगर ऋषिकेश, उम्र 38 वर्ष

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित अवैध शराब बरामद की—

  • 36 टैट्रा पैक देशी शराब (माल्टा)
  • 24 हाफ बोतल IMPERIAL BLUE WHISKY
  • 48 क्वार्टर ROYAL STAG WHISKY
  • 35 टैट्रा पैक देशी शराब (माल्टा)

मुकदमा दर्ज, न्यायालय में पेशी

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 399/25, 400/25, 401/25 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्तों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी छानबीन कर रही है।

पुलिस टीम रही सक्रिय

कार्रवाई में अपर उ0नि0 राजुकमार, हेड कानि0 अमित राणा, कानि0 अगेश्वर कुमार, कानि0 कुंदन चंद्र, कानि0 मोहकम सिंह एवं कानि0 पुष्पेन्द्र शामिल रहे।
ऋषिकेश पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button