थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
रेव पार्टी का भंडाफोड़, तीन दर्जन युवक-युवतियां गिरफ्तार

पौड़ी/ लक्ष्मणझुला(ऋषिकेश)19 अगस्त- लक्ष्मण झूला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी एक रिसॉर्ट में चल रहे रेव पार्टी का भांडाफोड़कर संचालक सहित रेव पार्टी मे शामिल सभी युवक, युवतियों को गिरफ्तार कर रिसार्ट स्वामी के ऊपर की बड़ी कार्यवाही।
सतर्क निगरानी का परिणाम-
पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस लगातार अपने क्षेत्र के रिसॉर्ट और कैंपिंग स्थलों पर पैनी निगरानी बनाए हुए है। इसी सजगता और सतर्कता का परिणाम है कि देर रात पुलिस टीम ने अवैध रूप से चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई-
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल को जब सूचना मिली कि ईवाना रिजॉर्ट में अवैध पार्टी चल रही है तो उन्होंने बिना समय गंवाए विशेष पुलिस टीम का गठन कर मौके पर छापामारी की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में 28 पुरुष और 9 महिलाएं रंगेहाथ पकड़े गए।
बंदी के आदेश के बावजूद संचालित हो रहा था रिजॉर्ट-
बरसात और मानसून को देखते हुए उपजिलाधिकारी यमकेश्वर ने 1 जुलाई से सभी रिसॉर्ट और कैंपिंग स्थलों को बंद रखने के आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद होटल स्वामी ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रिजॉर्ट का संचालन किया। पुलिस ने इस गंभीर उल्लंघन पर रिजॉर्ट स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया।
एग्रीकल्चर कंपनी के मैनेजर ने रची साजिश-
पूछताछ में पता चला कि पार्टी का आयोजन मनोज कुमार ने किया था, जो चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी में पश्चिम उत्तर प्रदेश का एरिया मैनेजर है। कंपनी द्वारा दिए गए चार करोड़ के टारगेट को पूरा करने के दबाव में उसने डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों को लुभाने के लिए रेव पार्टी का आयोजन किया था।
पुलिस की सख्ती और प्रशंसा-
पुलिस ने पार्टी में शामिल सभी युवक-युवतियों पर पुलिस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
रिजॉर्ट स्वामी पर एसडीएम यमकेश्वर के आदेशों का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणझूला पुलिस की इस कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता ने क्षेत्र को असामाजिक गतिविधियों से सुरक्षित रखने का भरोसा दिलाया है।
जाबांज पुलिस टीम-
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक उत्तम रमोला, राजेश असवाल, भानु प्रताप, हेड कॉन्स्टेबल मनोज रमोला, सुरेंद्र, रितेश, राजीव कवि, चंद्रशेखर, निर्मल, जितेंद्र, महिला कॉन्स्टेबल लता, प्रियंका तथा पीआरडी जवान बंटी, तेज सिंह और अशोक कुमार शामिल रहे।