टिहरी / तोपवन : नगर पंचायत तपोवन में भाजपा भाजपा की प्रत्याशी विनीता बिष्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी बिष्ट को 255 वोटों से पराजित किया।
वार्ड नंबर 1 में ज्योति भंडारी, वार्ड नंबर 3 से बिरेंद्र गुसाईं, वार्ड नंबर 4 में आशा बिष्ट भाजपा के प्रत्याशी विजय रहे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र केंतुरा वार्ड नंबर 2 से विजय रहे। नरेन्द्र केंतुरा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि भंडारी को रिकाउटिग के पश्चात मात्र एक वोट से विजय घोषित हुए।