उत्तराखंडचुनाव

नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ढालवाला मे अध्यक्ष पद सहित निर्दलीय प्रत्याशियों का रहा बोलबाला

टिहरी / मुनी की रेती, 25 जनवरी : निर्दलीय प्रत्याशी नीलम विजल्वाण ने नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में 6051 वोटो से शानदार विजय हासिल की।

नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ढालवाला के 11 वार्ड में से पांच वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे तथा तीन पर कांग्रेस व तीन पर भाजपा के प्रत्याशी ने विजयी हासिल की। 

वार्ड नंबर 1 से मीनू गोदियाल भाजपा, वार्ड नंबर 2 विनोद खंडूड़ी निर्दलीय, वार्ड नंबर 3 सचिन रस्तोगी बीजेपी, वार्ड नंबर 4 बृजेश गिरी निर्दलीय, वार्ड नंबर 5 लक्ष्मण भंडारी निर्दलीय, वार्ड नंबर 6 अजय रमोला कांग्रेस, वार्ड नंबर 7 गजेंद्र सजवाण कांग्रेस, वार्ड नंबर 8 स्वाती पोखरियाल निर्दलीय, वार्ड नंबर 9 से रेखा पैन्यूली भाजपा, वार्ड नंबर 10 विनोद सकलानी कांग्रेस तथा वार्ड नंबर 11 निशा नेगी निर्दलीय विजयी रहे।

Related Articles

Back to top button