उत्तराखंडस्वागत

डॉ. रोहिणी शिव घावरी पहुंची सपरिवार खाराश्रोत, मुनि की रेती

बाल्मीकि समाज ने भागवत गीता, चार धाम स्मृति चिन्ह देकर डा. रोहिणी शिव घावरी जी का किया भव्य स्वागत

टिहरी / मुनि की रेती, 25 दिसंबर : वाल्मीकि समाज की शान, डा. रोहिणी शिव घावरी जी (PHD जिनेवा यूनिवर्सिटी स्वीटजरलैंड) जिन्होंने यूनाइटेड नेशन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, उनके पहली बार सपरिवार खाराश्रोत मुनि की रेती पधारने पर वाल्मीकि  समाज के प्रतिनिधि के रूप मे निवर्तमान सभासद श्रीमती मीनू गोदियाल ने भागवत गीता, चार धाम स्मृति चिन्ह देकर डा. रोहिणी शिव घावरी जी का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

डॉ.रोहिणी शिव घावरी जी ने अपने  संबोधन मे वाल्मीकि  समाज के बच्चों को सफाई पेशे के अतिरिक्त शिक्षा एवं अन्य कार्यों में रोजगार करने का संदेश दिया साथ ही अपने मिशन 1000 के विषय मे सभी को जागरूक किया , उन्होंने  वाल्मीकि समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने हेतू , शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

स्वागत समारोह मे स्वर्गाश्रम नगर पंचायत से समीर कुमार जी(प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष योग मोर्चा उत्तराखंड अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ),  मुनि की रेती नगर पालिका परिषद शाखा अध्यक्ष कुलदीप राजौर,  महासचिव आकाश बिट्टू कुमार, तपोवन नगर पंचायत शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार, महासचिव आकाश परछा,  नगर पालिका नरेंद्र नगर से राकेश कुमार, खाराश्रोत के प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व सभासद रोहित गोदियाल , उमेश भारती , सचिन सेलवान , रजत , राकेश सकेडिया , सागर सेलवान ,अंकुर भारती , आदि सैकड़ों सम्मानित समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

सभी वाल्मीकि समाज के लोगों ने बिटिया को बहुत बहुत आशीर्वाद व स्नेह आशीष दिया। 

Related Articles

Back to top button