रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 38वें नेशनल गेम्स के शुभंकर ‘मौली’ का किया भव्य स्वागत

ऋषिकेश, 03 फरवरी : रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आज 38वें नेशनल गेम्स के आधिकारिक शुभंकर ‘मौली’ का आगमन हुआ, जिसे पूरे विद्यालय ने जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। विद्यालय के माननीय चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट, प्राचार्या श्रीमती तरंग बेली, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने मौली का भव्य अभिनंदन किया।
मौली, जो उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल पर आधारित है, प्रदेश की समृद्ध जैव विविधता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। उसके आगमन से विद्यालय परिसर में खेल भावना और ऊर्जा का नया संचार हुआ, जिससे विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प, मेहनत और उत्कृष्टता की प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मौली के स्वागत में जोशीले नारे लगाए, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और खेल भावना से जुड़े संवाद किए। विद्यालय प्रबंधन ने 38वें नेशनल गेम्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राचार्या श्रीमती तरंग बेली ने अपने उद्बोधन में कहा, “मौली केवल नेशनल गेम्स का प्रतीक नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों की उम्मीदों और सपनों का भी प्रतिनिधित्व करता है। उसका हमारे विद्यालय में आना गर्व की बात है और यह छात्रों के लिए शिक्षा और खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा देगा।”
कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय प्रबंधन ने मौली के आगमन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। मौली की यह यात्रा छात्रों के मन में खेलों के प्रति जागरूकता और समर्पण की भावना छोड़ गई।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खेलों और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर अकादमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, स्कूल समन्वयक अमित गाँधी, मोहित बहुखंडी, यशवंत चौहान, जतिन, मनोज रावत, नीरज चौधरी, लोकेंद्र नौटियाल एवं अन्य स्टाफ सदस्य आदि उपस्थित है।