Blog

शिवपुरी में बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज शुरू 5 फरवरी को होगा सेमीफाइनल, 6 फरवरी को फाइनल

ऋषिकेश, 03 फरवरी : 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत शिवपुरी स्थित गंगा नदी के तट पर आयोजित बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल सचिव आईपीएस अमित सिन्हा ने किया। इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन तीन अलग-अलग वॉलीबॉल कोर्ट में कुल 25 मुकाबले हुए।

सचिव खेल अमित सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय कर, वॉलीबॉल की सर्विस देकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीच में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना किसी मनोरंजन से कम नहीं है। खिलाड़ी यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। प्रतियोगिता का आयोजन तीन कोर्ट में हो रहा है।

कोर्ट एक में पहला पुरुष वर्ग में तेलंगाना और कर्नाटक के मध्य हुआ। जिसमें तेलंगाना ने 42 और कर्नाटक ने 25 अंक बनाए। यह मुकाबला तेलंगाना के नाम रहा। दूसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में राजस्थान और केरल के मध्य हुआ जिसमें राजस्थान ने 16 और केरल के खिलाड़ियों ने 42 अंक प्राप्त किये।  यह मुकाबला केरल ने जीता।

तीसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में गोवा और पांडुचेरी के मध्य हुआ जिसमें गोवा ने 42 और पांडुचेरी ने 21 अंक बनाए। यह मुकाबला गोवा ने जीता।

चौथा मुकाबला पुरुष वर्ग में तमिलनाडु और उत्तराखंड की टीम के मध्य हुआ।  जिसमें तमिलनाडु ने 42 और उत्तराखंड ने 23 अंक बनाए। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु ने जीती।
पांचवा मुकाबले पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश और गोवा के मध्य हुआ। जिसमें आंध्र प्रदेश की टीम ने 48 और गोवा की टीम ने 49 अंक प्राप्त किये। मुकाबला बराबरी का होने पर पहला और दूसरा सेट होने के बाद और तीसरे सेट में आंध्र प्रदेश को 15 और गोवा को 09 अंक मिलने पर यह मुकाबला आंध्र प्रदेश ने जीता।

छठवां मुकाबला पुरुष वर्ग में तमिलनाडु-02 और उड़ीसा के मध्य हुआ जिसमें तमिलनाडु-02 ने 42 और उड़ीसा ने 24 अंक प्राप्त किया यह मुकाबला तमिलनाडु ने जीता।

सातवां मुकाबले पुरुष वर्ग में तेलंगाना 01 और केरल के मध्य हुआ जिसमें तेलंगाना- 01 ने  50 और केरल ने 53 अंक बनाए।  यह मुकाबला केरल के नाम रहा।

आठवां मुकाबले पुरुष वर्ग में गोवा और उत्तराखंड के मध्य हुआ जिसमें गोवा की टीम ने 43 अंक और उत्तराखंड की टीम ने 35 अंक बनाए एवं मुकाबला गोवा की टीम ने जीता। नया मुकाबला पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश 01 और उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें आंध्र प्रदेश- 01 की टीम ने 42 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 21 रन बनाए यह मुकाबला आंध्र प्रदेश की टीम ने जीता।

वहीं कोर्ट दो का पहला मुकाबला महिला वर्ग में पांडुचेरी और महाराष्ट्र के मध्य हुआ।  जिसमें पांडुचेरी की टीम ने 42 और महाराष्ट्र के टीम ने 23 अंक बनाए।  यह मुकाबला पांडुचेरी की टीम ने जीता।

दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में तेलंगाना और केरल के मध्य हुआ। जिसमें तेलंगाना की टीम ने 42 और केरल की टीम ने 16 अंक बनाए ।यह मुकाबला तेलंगाना की टीम ने जीता।

तीसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में तेलंगाना-02 और उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ।
जिसमें तेलंगाना-02 टीम ने 42 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 27 अंक प्राप्त किये। यह मुकाबला तेलंगाना-02 की टीम ने जीता।

चौथा मुकाबला महिला वर्ग में तेलंगाना-02 और आंध्र प्रदेश के मध्य हुआ। जिसमें तेलंगाना की टीम ने 31 और आंध्र प्रदेश की टीम ने 42 अंक बनाए। यह मुकाबला आंध्र प्रदेश की टीम ने जीता।

पांचवां मुकाबला पुरुष वर्ग में राजस्थान और कर्नाटक के मध्य हुआ जिसमें राजस्थान के टीम ने 25 और कर्नाटक की टीम ने 42 अंक बनाए यह मुकाबला कर्नाटक की टीम ने जीता।

छठवां मुकाबला पुरुष वर्ग में तमिलनाडु और पांडुचेरी के मध्य हुआ जिसमें तमिलनाडु की टीम ने 42 और पांडुचेरी की टीम ने 30 अंक बनाए। यह मुकाबला तमिलनाडु की टीम ने जीता। सातवां मुकाबला पुरुष वर्ग में तेलंगाना-02 और गोवा -02 के मध्य हुआ। जिसमें तेलंगाना- 02 की टीम ने 25 और गोवा- 02 की टीम ने 42 अंक प्राप्त किया यह मुकाबला गोवा की टीम ने जीता।

कोर्ट 03 में पहला मुकाबला महिला वर्ग में राजस्थान और केरल के मध्य हुआ।
जिसमें राजस्थान के टीम में 33 और केरल की टीम ने 45 अंक बनाए। यह मुकाबला केरल की टीम ने जीता टीम ने जीता ।

दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में तमिलनाडु-02 और दिल्ली के मध्य हुआ। जिसमें तमिलनाडु-02 की टीम ने 42 और दिल्ली की टीम ने 13 अंक बनाए। यह मुकाबला तमिलनाडु के नाम रहा।

तीसरा मुकाबला महिला वर्ग में कर्नाटक और पांडुचेरी के मध्य हुआ, जिसमें कर्नाटक की टीम ने मे 12 और पांडुचेरी की टीम ने 42 अंक प्राप्त किये। यह मुकाबला पुडुचेरी की टीम ने जीता।

चौथा मुकाबला महिला वर्ग में तमिलनाडु और उत्तराखंड के मध्य हुआ । जिसमें तमिलनाडु की टीम ने 42 और उत्तराखंड की टीम ने 11 अंक बनाए।  यह मुकाबला तमिलनाडु की टीम के नाम रहा।

पांचवा मुकाबले पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड के मध्य हुआ जिसमें आंध्र प्रदेश की टीम ने 42 और उत्तराखंड की टीम ने 26 अंक बनाए। यह मुकाबला आंध्र प्रदेश की टीम ने जीता।

छठवाँ मुकाबला महिला वर्ग में केरल 01 और पांडुचेरी के मध्य हुआ जिसमें केरल- 01 की टीम ने 17 और पुडुचेरी -01 की टीम ने 42 अंक प्राप्त किये। पुडुचेरी की टीम विजेता रहे।

सातवां मुकाबला महिला वर्ग में महाराष्ट्र और राजस्थान की टीम के मध्य हुआ जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने 42 और राजस्थान की टीम में 25 अंक प्राप्त किये। यह मुकाबला महाराष्ट्र की टीम ने जीता। आठवां मुकाबला महिला वर्ग में तेलंगाना 01 और दिल्ली के मध्य हुआ जिसमें तेलंगाना-01 की टीम ने 42 और दिल्ली की टीम ने 30 अंक बनाए यह मुकाबला तेलंगाना- 01 की टीम ने जीता।
आखरी और नवां मुकाबला महिला वर्ग में तमिलनाडु- 02 और केरल-02 के मध्य हुआ जिसमें तमिलनाडु- 02 की टीम ने 42 और केरल 02 के टीम ने 27 अंक प्राप्त किया यह मुकाबला तमिलनाडु- 02 की टीम ने जीता।

इस अवसर परजिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी दीपक रावत, उप क्रीड़ाअधिकारी रितु जैन,  सुनील भारद्वाज अर्जुन प्रसाद, अमित पंवार, हेमंत भारती, सनत कुमार. विभव शर्मा, वहीद अहमद, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button