आस्थाउत्तराखंड

रेशम माजरी मे डॉ. मोहित दरबार मे शिव कथा का किया गया आयोजन

आसपास के गाँव की जनता ने माजरी को शिव मय कर दिया

ऋषिकेश, 23 फरवरी : रेशम माजरी मे डॉ. मोहित दरबार मे शिव कथा का आयोजन किया गया। जिसमे आसपास के गाँव की जनता ने माजरी को शिव मय कर दिया कथा मे सेलकुई के चेयरमेन सुमित चौधरी भी उपस्थित थे।

महापुराण कथा का आज से शुभारम्भ हो गया है जो कि 26 फरवरी को पूर्ण आहुति के साथ कथा को विराम दिया जायेगा। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष मोहित वर्मा ने भोलेनाथ भगवान का विधिवत पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किया। बाबा मोहित वर्मा ने शिवपुराण कथा का शुभारम्भ कथा व्यास प्रदीप गोस्वामी महाराज के माथे पर तिलक करके करवाया। कथा व्यास प्रदीप गोस्वामी महाराज कथा के प्रथम दिन श्रद्धालुओं को रसपान कराते हुए कहा कि शिव महापुराण की कथा मानव जाति को सुख समृद्धि आनंद देने वाली है, क्योंकि शिव कल्याण और सुख मूल स्त्रोत है उन्होंने कहा कि इस परिसर मे चलने वाली शिव महा कथा मे जो व्यक्ति आते और सच्चे मन से इस कथा को सुनता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कथा मे दरबार बाबा मोहित रेशम माजरी के अध्यक्ष मोहित वर्मा, सचिव चतर सिंह, आदित्य जौहर, कमल अरोड़ा, कमल राजपूत, सौरभ जोशी, साहिल पंडित, किसन नेगी, अभय वर्मा, नीरज चौधरी, चिंटू, सुनील, वीरेंद्र चौधरी, मंजीत सिंह, एडवोकेट अजय कुमार, वंदना जोशी, सरिता चौधरी, मंजीत कौर, नेहा, मोनिका, राजू वर्मा, आदि श्रद्धालू मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button