आस्थाउत्तराखंड

बसंत पंचमी का दिन ऋषिकेश नगर वासियों के लिए विशेष महत्व का दिन, भगवान श्री भरत जी महाराज निकलते हैं नगर भ्रमण पर

ऋषिकेश, 02 फरवरी : बसंत पंचमी का दिन ऋषिकेश नगर वासियों के लिए विशेष महत्व रखता है, इस दिन भगवान श्री भरत जी महाराज नगर परिक्रमा पर निकलते है, भरत भगवान की डोली मंदिर से शोभायात्रा के रूप में निकल मायाकुंड में जा कर गंगा स्नान करके नगर भ्रमण कर वापस मंदिर में अपने स्थान पर स्थापित होती है ये परंपरा आदि गुरु शंकराचार्य के द्वारा शुरू की गई थी, जिसे भरत मंदिर परिवार आज भी बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मना रहा है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री भरत भगवान की डोली माया कुंड ,त्रिवेणी घाट, सुभाष चौक, क्षेत्र रोड से होते हुए  पुनः मंदिर मे वापस आई, इस दौरान श्रद्धालूयों ने जगह – जगह मार्ग पर रंगोली बनाकर एवं पुष्प वर्षा कर श्री भरत भगवान जी का स्वागत किया। श्री हरि भरत नारायण जी के प्रतिनिधि स्वरूप महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने समस्त क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण किया। एक दिव्य मान्यता है कि गुड़ की भेली चढ़ाने के साथ जो भी श्रद्धालु मन्नत मांगता है उसकी मन्नत अवश्य पूर्ण होती है। आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री भरत नारायण जी के दर्शन किए और प्रसाद प्राप्त किया।

इस भव्य डोली यात्रा में भगवान श्री भरत नारायण जी के प्रतिनिधि स्वरूप महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य जी महाराज, हर्षवर्धन शर्मा जी,संयोजक दीप शर्मा सहसंयोजक वरुण शर्मा , सचिव विनय उनियाल,जयेंद्र रमोला, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी एस.बी.एम. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के एल दीक्षित , राकेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डी.बी.पी.एस. रावत, गोविन्द सिंह रावत, बचन पोखरियाल, पूर्व प्रधानाचार्य आई. डी. जोशी, नव निर्वाचित मेयर शम्भू पासवान, वार्ड नं 08 की नव निर्वाचित सभाषद माधवी गुप्ता, रुपेश कुमार गुप्ता, प्यारेलाल जुगराण,महंत रवि शास्त्री ,रामकृपाल गौतम सुरेंद्र दत्त भट्ट, चंद्र मोहन नारंग,,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,संजीव कुमार, विनोद कोठियाल, ओम प्रकाश सुनेजा, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, सुनील दत्त थपलियाल, आशु रंग देव, दीपक रयाल,ध्रुव नागपाल,रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत, रंजन अन्थवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button