उत्तराखंडहोली मिलन

उत्तराखण्ड विकास मंच ने हास्य और कवि के रंगों से मनाया होली मिलन उत्सव 

स्वर्गीय इंद्रमणी बड़ोनी जी की पुण्य तिथि पर 15 वें होली मिलन समारोह पर लोकगायक एवं हास्यकवि सम्मेलन का आयोजन

टिहरी / मुनि की रेती ( ऋषिकेश ), 13 मार्च : उत्तराखण्ड विकास मंच ढालवाला मुनि की रेती ने स्वर्गीय इंद्रमणी बड़ोनी जी की पुण्य तिथि पर 15 वें होली मिलन समारोह पर लोकगायक एवं हास्यकवि सम्मेलन का आयोजन कर उत्तराखण्ड की सभ्यता और सँस्कृति को होली उत्सव पर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नगर के कवि आवज साहित्य संस्था के कविजन ओर उत्तराखण्ड के लोक गायक , हास्य कलाकार किशन बगोट ने सुन्दर कार्यक्रम पेश किए।

 

इस अवसर पर नगर पालिका की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने दीप, प्रज्वल्वित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस अवसर पर मास्टर दिनेश, वीर चन्द्र रमोला,मुकेश पाठक ,कर्ण सिंह बर्त्वाल, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, महिपाल सिंह नेगी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुवात अपनी सँस्कृति ढोल सागर की प्रस्तुति एवम जागर गीत से प्रस्तुत किया।

आवाज साहित्य संस्था के कवि सतेन्द्र सिंह चौहान ने बसवली बांद, अशोक क्रेजी ने प्रेम पुजारी ये दुनिया बड़ी अजीब है,अजीब यहाँ के लोग। मेरे लिये प्रेम इलाज है,पर दुनिया कहती रोग। महेश चितकरिया ने होली के हुड़दंग में आओ मचाओ शोर रामकृष्ण पोखरियाल ने लगाना है गुलाल लगाओ, तारकोल में क्या रखा है…का पाठ कर अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। मंच ने अपने सभी अथितियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया।उत्तराखण्ड के हास्य कलाकार किशन बगोट ने समकालीन प्रसिद्द हास्य कलाकार ने अपने हास्य रस से सभी आगन्तुक श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर रंग और गुलाल की वर्षा ओर ढोल की थाप ने बीच लोगों को नाचने को विवश कर दिया।

 

इस अवसर पर स्वाति पोखरियाल,इंद्रा आर्या,विनोद बिजल्वाण, रमाबल्लभ भट्ट, रमेश उनियाल, अंजली रावत, अजय बन्दोलिया, धनीराम बिंजोला, शशि कण्डारी, दिनेश मास्टर, रामस्वरूप नौटियाल, प्रकाश बिजल्वाण, आशाराम व्यास, मुरली धर गवाड़ी, एस. एस. राणा, विनोद बिजल्वाण ,मनीष डिमरी, भारत भूषण कुकरेती, संजय बडोला सहित अनेक जन शामिल रहे।मंच का संचालन डॉक्टर सुनील थपलियाल ने किया।समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी रहा।

Related Articles

Back to top button