उत्तराखंडजनहित

गंगानगर के निवासियों को वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी- एकांत गोयल

ऋषिकेश, 22 मार्च : स्थानीय गंगानगर में जो लोग कई वर्षों से वोल्टेज की समस्या से परेशान रहते थे उससे गंगानगर की पार्षद संध्या बिष्ट गोयल के प्रतिनिधि समाजसेवी एकांत गोयल ने बताया कि इस गर्मी से गंगानगर के निवासियों को वोल्टेज की समस्या से बहुत जल्दी राहत मिलेगी । एकांत गोयल ने बताया गंगानगर में जो 63 kv के ट्रांसफार्मर थे वह अब 250 केवी ट्रांसफार्मर में बदलने जा रहे हैं । उन्होंने कहा यह सब आप सबके सहयोग और प्यार से ही संभव हो पाया है ।जो कार्य पिछले 15 सालों 20 सालों में गंगानगर में नहीं हुए वो मेरा प्रयास है कि मैं उसे उन कार्यों पर ज्यादा ध्यान दूं । और उसे पूरा करने का पूरा प्रयास करूं । एकांत गोयल ने बताया कि बहुत ही जल्द आप लोगों को वोल्टेज समस्या से निजात मिल जाएगी । शनिवार पूरी टीम के साथ यूपीसीएल की टीम ने निरीक्षण किया । नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराई गई ।

Related Articles

Back to top button