आस्थाउत्तराखंड

श्री कृष्ण कुटीर अध्यात्मिक सत्संग भवन में मनाया गया 21वां वार्षिकोत्सव 

इस अवसर पर मोक्ष भक्ति ज्ञान वैराग्य पोषक मृत्यु भयनाशक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का किया गया आयोजन 

ऋषिकेश, 22 मई : ऋषिकेश के आवास विकास कालोनी में स्थित श्री कृष्ण कुटीर अध्यात्मिक सत्संग भवन में 21वां वार्षिकोत्सव मनाया गया, जो गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मोक्ष भक्ति ज्ञान वैराग्य पोषक मृत्यु भयनाशक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। यह कथा महामंडलेश्वर स्वामी शुकदेवानंद जी महाराज द्वारा 7 दिनों तक सुनाई गई, जिसमें भागवत, रामायण और देवी कथा का वाचन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण-

श्रीमद् भागवत कथा -महामंडलेश्वर स्वामी शुकदेवानंद जी महाराज द्वारा 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा का रस पान कराया गया।

संतों की प्रवचन – समापन के दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें संतों की प्रवचन और भंडारे का आयोजन किया गया।

देशभक्ति की कविता – दो बालिकाओं ने देशभक्ति की कविता सुनाकर लोगों से तालियां बटोरीं।

महामंडलेश्वर का संदेश – महाराज जी ने कथा के दौरान कहा कि देश की सुरक्षा और दुश्मनों से सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बदलाव लाना होगा और हमें एक दूसरे के प्रति सकारात्मक रहना होगा।

यह भागवत कथा आपरेशन सिंदूर के लिए समर्पित थी, जो एक महत्वपूर्ण विषय है। ऋषिकेश में आयोजित इस प्रकार के आयोजनों से लोगों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से जोड़ने में मदद मिलती है।

इस अवसर पर अरविंद चतुर्वेदी, एस एन सिंह,उपेंद्र गोयल, बीके गोयल, जेडी राय, आरसी मित्तल ,रोहित तिवारी, राकेश शर्मा, सहित तमाम भक्तगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button