
पौड़ी / लक्षमण झूला, 28 जून : थाना लक्षमण झूला से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ऋषिकेश निवासी भूमिका का Realme Narzo 60 5G मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया था। जिसकी सूचना उनके द्वारा दिनांक 30.03.2025 को CEIR पोर्टल पर पर दर्ज कराई गयी।
CEIR वही प्लेटफ़ॉर्म है जिसे भारत सरकार ने गुम हुए मोबाइल की खोज और दुरुपयोग से रोकथाम के लिए विकसित किया है।
जैसे ही शिकायत सिस्टम में दर्ज हुई और मोबाइल गुमशुदगी की सूचना थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम को प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस टीम ने इस सूचना पर जानकारी करना शुरू किया, पुलिस टीम के अथक प्रयासों , सूक्ष्म तकनीकी और सर्विलांस की मदद तथा CEIR पोर्टल से मिले इनपुट्स के परिणामस्वरूप गुम हुए मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया गया जिसके पश्चात सटीक तकनीकी विश्लेषण से दिनांक 28.06.2025 को लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया और आज भूमिका को उनका फोन सकुशल वापस लौटाया गया।अपने गुम हुए फोन को वापस पाकर भूमिका ने CEIR पोर्टल के बारे में अपना अनुभव साझा किया साथ ही लक्ष्मणझूला पुलिस टीम का दिल से धन्यवाद किया गया।