उत्तराखंडहरिद्वार

तीन कांवरियों की जान बची: प्रेम नगर और कांगड़ा घाट पर SDRF का साहसिक रेस्क्यू अभियान

हरिद्वार, 12 जुलाई 2025 – कांवड़ मेला 2025 के दौरान गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच SDRF उत्तराखंड की टीमें लगातार सजगता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं। शनिवार को SDRF ने दो अलग-अलग घटनाओं में डूबते हुए तीन कांवरियों को समय रहते रेस्क्यू कर उनकी जान बचा ली।

प्रेम नगर घाट पर 16 वर्षीय किशोर को डूबने से बचाया
प्रेम नगर घाट पर गंगा स्नान के दौरान आदर्श (16 वर्ष), पुत्र प्रमोद, निवासी उत्तर प्रदेश, अचानक तेज बहाव में बह गया। मौके पर तैनात SDRF की टीम ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस सफल रेस्क्यू में उपनिरीक्षक आशीष त्यागी, ASI दीपक मेहता, हेड कॉन्स्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल सागर कुमार, नवीन बिष्ट, सुभाष एवं होमगार्ड अंकित शामिल रहे।

कांगड़ा घाट पर दो कांवरियों को मिला जीवनदान
दूसरी घटना कांगड़ा घाट की है, जहां SDRF की टीम ने दो कांवरियों को डूबने से बचाया। पहला रिंकू (32 वर्ष), निवासी करनाल, हरियाणा तेज बहाव में बह गया था, जबकि दूसरा युवक लोकेंद्र (23 वर्ष), पुत्र सर्वेश, निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश भी गहरे पानी में फंस गया था। SDRF के जवान हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल प्रकाश मेहता और नितेश खेतवाल ने साहसपूर्वक दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

SDRF की तत्परता, साहस और त्वरित कार्रवाई ने इन तीनों श्रद्धालुओं को नया जीवनदान दिया, जिसके लिए घाटों पर उपस्थित लोगों ने टीम की प्रशंसा की। SDRF का यह प्रयास कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में उनके योगदान को और अधिक मजबूत करता है।

Related Articles

Back to top button