उत्तराखंड

अभिनेता वरुण शर्मा ने परमार्थ निकेतन में लिया आध्यात्मिक अनुभव, गंगा आरती में हुए शामिल

पौड़ी/परमार्थ निकेतन(ऋषिकेश),26 जुलाई 2025 : प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा ने परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पहुंचकर स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अभिनेता ने विश्वविख्यात गंगा आरती में सहभाग किया और आश्रम की आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने वरुण शर्मा को रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्वामी जी ने कहा कि वरुण जैसे लोकप्रिय अभिनेता समाज में पर्यावरण, स्वच्छता और संस्कृति के संदेशों के प्रचार में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।

वरुण शर्मा ने परमार्थ निकेतन की ऊर्जा, स्वामी जी के सान्निध्य और गंगा आरती के दिव्य अनुभव को “अविस्मरणीय” बताया और स्वामी जी के अभियानों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button