
ऋषिकेश, 30 जुलाई – रात्रि 2 बजे ऋषिकेश में देर रात आरटीओ ऑफिस के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 2 बजे ट्रोला और बोरिंग करने वाले ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोला में आग लग गई और चालक अंदर ही जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रक के चालक की भी टक्कर के कारण मृत्यु हो गई।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड द्वारा ट्रोला में लगी आग पर काबू पाया गया। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। दोनों वाहनों के चालकों के शवों को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल फैल गया।