थाना लक्ष्मणझूला: गंगा उफान पर, पौड़ी पुलिस गंगा तटों पर बरत रही विशेष सतर्कता
थानाध्यक्ष के निर्देशन में गठित विशेष टीमें कर रही निगरानी, लाउडहेलर और फ्लेक्सी के माध्यम से दी जा रही चेतावनी

ऋषिकेश/लक्ष्मणझूला,01 अगस्त : पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पौड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने गंगा किनारे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस कप्तान के आदेशों के क्रम में थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गंगा घाटों और तटों पर आम जन, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष सावधानी बरती जा रही है। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घाटों पर निगरानी रखने के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया है।
इन टीमों द्वारा गंगा घाटों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की टीमें प्रतिबंधित तटों और खतरनाक घाटों पर जाने से यात्रियों को रोक रही हैं तथा लाउडहेलर की सहायता से लगातार सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने जानकारी दी कि गंगा तटों पर फ्लेक्सी बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिनमें चेतावनी और सुरक्षा संदेश लिखे गए हैं ताकि स्थानीय निवासी और पर्यटक किसी भी आपात स्थिति से बच सकें। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में गंगा तटों पर अनावश्यक रूप से न जाने की सलाह दी जा रही है।
गठित विशेष निगरानी टीम में हेड कांस्टेबल रितेश कुमार, अनुभवी गोताखोर सुवर्धन भावानंद, पीआरडी जवान रवि बडोनी, विमल आदि शामिल हैं। ये टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और सतर्कता के साथ संभावित खतरे वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित दूर हटा रही हैं।
थाना लक्ष्मणझूला द्वारा की जा रही यह सक्रियता निश्चित रूप से किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने में सहायक सिद्ध हो रही है। पुलिस प्रशासन की यह पहल सराहनीय है, जो मानसून सीजन में आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।