उत्तराखंडमुनि की रेती

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत बना 1350 स्क्वायर फीट का एरियल तिरंगा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में हुआ प्रेरणादायक आयोजन, अति सुन्दर वीडियो देखें

मुनिकीरेती-ढालवाला, 8अगस्त- नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में न केवल 1350 स्क्वायर फीट का विशाल एरियल तिरंगा बनाया गया, बल्कि देशभक्ति, स्वच्छता और सामाजिक एकता का अद्वितीय संदेश भी दिया गया।

खेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में पालिका की टीम और पूर्णानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मिलकर तिरंगे की आकृति का पजल सुलझाया और उसे एक अद्भुत रूप प्रदान किया। तिरंगे के सामने सभी ने भारत माता की जयघोष के साथ देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

इसके उपरांत एक विशेष रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरगम स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई हस्तनिर्मित तिरंगा राखियां कार्यालय कर्मियों और पर्यावरण मित्रों को बांधी गईं। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक कर्मचारी से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें राखी बांधते हुए उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना की।

नीलम बिजल्वाण ने अपने वक्तव्य में कहा कि “हर घर तिरंगा” और “हर घर स्वच्छता” केवल अभियान नहीं, बल्कि जन-जन की भागीदारी से चलने वाला राष्ट्र निर्माण का प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज जब देश अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है, तब हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम शहीदों के बलिदान को याद रखते हुए राष्ट्रहित में स्वच्छता, एकता और भाईचारे को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला न केवल योजनाओं को लागू कर रही है, बल्कि जन-सामान्य को साथ लेकर उन्हें जनांदोलन का रूप भी दे रही है। उनका यह प्रयास क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। चाहे सफाई कर्मियों के सम्मान की बात हो, या विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने की – नीलम बिजल्वाण की कार्यशैली सेवा, समर्पण और सकारात्मक नेतृत्व का परिचायक है।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद स्वाति पोखरियाल, सभासद प्रतिनिधि अरविंद नेगी, जेई सचिन, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, कर निरीक्षक आकाश अग्रवाल, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, लिपिक संजय भंडारी, पर्यावरण मित्र मायाराम, महिपाल, मुकुल, मनोज सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने “स्वच्छता और सेवा” का संकल्प लेते हुए अपने नगर को स्वच्छ, सुंदर और गौरवशाली बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button