परमार्थ निकेतन में नवरात्रि पर आपदा पीड़ितों के लिए प्रार्थना व स्टेम सेल थैरेपी कैंप का शुभारंभ

परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश), 22 सितम्बर – शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन परमार्थ निकेतन में उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की शांति व परिवारों की सुख-समृद्धि हेतु विशेष प्रार्थना व यज्ञ आयोजित किया गया। स्वामी चिदानंद सरस्वती जी ने कहा कि माँ दुर्गा हमें अंधकार व दुर्बलता से उबारकर आशा व साहस का संचार करती हैं।
इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती व साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य में स्टेम सेल थैरेपी कैंप का उद्घाटन किया गया। साध्वी भगवती ने कहा कि यह कैंप केवल चिकित्सा ही नहीं, बल्कि नयी आशा और प्रेरणा का प्रतीक है।
डाॅ. सुनीता राणा अग्रवाल व उनकी टीम ने निःशुल्क इम्यून बूस्टर स्टेम सेल इंजेक्शन लगाकर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की। स्वामी जी ने नवरात्रि को आत्मचिंतन, आंतरिक शुद्धि और शक्ति व संतुलन की साधना का पर्व बताया।