उत्तराखंडमुनि की रेती

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता रंगोली से दिया संदेश

स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के छठवें दिन छात्रों और जनप्रतिनिधियों ने गंगा घाट पर सजाईं रंगोलियां

मुनिकीरेती-ढालवाला(ऋषिकेश) – नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ के छठवें दिन स्वच्छता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूर्णानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए गंगा घाट पर आकर्षक रंगोलियां बनाई। इन रंगोलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और सभासदों ने भी रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस क्रम में पालिका क्षेत्र के विभिन्न सीटीयू प्वाइंटों को भी सुंदर व आकर्षक बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि गंगा की निर्मलता और नगर की सुंदरता के लिए भी अनिवार्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें तथा गंदगी फैलाने से बचें।

कार्यक्रम के दौरान सभासद विनोद खंडूड़ी, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, लिपिक आकाश कैंतूरा, सफाई सुपरवाइजर मनोज सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button