उत्तराखंडऋषिकेशप्रतियोगिता

राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का सफल समापन

ऋषिकेश, 22 सितम्बर 2025- महाविद्यालय योगपीठ नेपाली फार्म, ऋषिकेश तथा देहरादून जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ।

नौ जिलों से 350 प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के नौ जिलों से लगभग 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने तीन दिनों तक अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में योग के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना रहा।

वरिष्ठ वर्ग में चमके खिलाड़ी

सीनियर कैटेगरी में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण (गोल्ड) और एक रजत (सिल्वर) पदक जीते गए, जिससे प्रतियोगिता में खासा उत्साह देखने को मिला।

35 से 45 आयु वर्ग के परिणाम

  • फॉरवर्ड बेंड इवेंट: विधि असवाल (प्रथम), लवली रमोला , देहरादून (द्वितीय), कविता बिष्ट, अल्मोड़ा (तृतीय)
  • सुप्रीम इवेंट: विधि असवाल (प्रथम), दीपा नेगी, नैनीताल (द्वितीय)
  • ट्विस्टिंग इवेंट: कविता बिष्ट (प्रथम), विधि असवाल (द्वितीय), ममता (तृतीय)
  • टीम ट्रॉफी परिणाम
  • प्रथम स्थान – हरिद्वार
  • द्वितीय स्थान – नैनीताल
  • तृतीय स्थान – देहरादून

गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति

समापन कार्यक्रम में चंद्र मोहन पोखरियाल, नरेंद्र रावत, पंकज जुगलान, स्वरूप सिंह पुंडीर, महावीर उपाध्याय, बृजमोहन कंडवाल, रामस्वरूप रणकोटी, गब्बर सिंह कैंतूरा, अमित रावत एवं टेक सिंह राणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. सुरेंद्र प्रसाद रयाल के देखरेख एवं सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

निष्कर्ष

राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनी, बल्कि योग की महत्ता को भी पुनः स्थापित करने का एक सार्थक प्रयास रही। प्रतिभागियों का उत्साह और दर्शकों का समर्थन इस आयोजन की सफलता का प्रमाण बना।

Related Articles

Back to top button